अमरोहा, जुलाई 21 -- राष्ट्रीय लोकदल की आगामी पंचायत चुनाव एवं सदस्यता अभियान को लेकर गांव गफ्फारपुर में मंडल अध्यक्ष चौधरी सरजीत सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में रालोद की सदस्यता ग्रहण की। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बैठक का उद्देश्य प्रत्येक बूथ तक पार्टी की नीति, विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने और संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान संगठन से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...