लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल के व्यापार प्रकोष्ठ ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कमी के निर्णय का स्वागत किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा है कि यह साहसिक कदम न केवल देश के लाखों व्यापारियों के लिए राहत लेकर आया है बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी व्यापक लाभ प्रदान करेगा। रोहित अग्रवाल बुधवार को ये बातें रालोद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में यह कटौती छोटे, मध्यम और बड़े सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए नई ऊर्जा और अवसर लेकर आएगी। व्यापार बढ़ेगा, नकदी प्रवाह सुगम होगा और कारोबार का विस्तार होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं पर कम कीमतों का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी क्रय शक्ति में...