शामली, जून 30 -- कस्बा कांधला के मौहल्ला मिर्दगान स्थित मरकजी मस्जिद में रालोद की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामली विधानसभा अध्यक्ष योगेश भभीसा ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, जिलाध्यक्ष वाजिद अली प्रमुख, प्रदेश महासचिव विजय कौशिक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह व अजीत सिंह के बताए गए रास्तों पर चलकर संगठन को मजबूर करे। इस अवसर पर अमित कुमार, योगेन्द्र सिंह, राजन जावला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...