मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- एसडीएम को एक महिला ने शिकायती पत्र देकर रालोद नेता सहित अन्य लोगों पर भूमि पर मकान बनवाकर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर कब्जा रुकवाने की मांग की है। कस्बे के बड़कता रोड निवासी बीरमति पत्नी समन्द्रा ने एसडीएम मोनालिसा जौहरी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी भूमि पुराना खसरा नम्बर 2602 व 2603 तथा नया खसरा 3282 रकबा 0.1286 है, जिसका वाद कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद रालोद नेता सहित अन्य लोग अपनी दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती उनकी जमीन पर मकान बनाकर कब्जा करने में लगे हुए हैं। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतर आते हैं। कई बार पुलिस भी मौके पर जा चुकी है। महिला ने अपने साथ कुछ भी अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त की है। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ...