बागपत, नवम्बर 16 -- नई मंडी के लोगों द्वारा निर्माण में हो रही देरी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें रालोद नेता अश्वनी तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. वरुण तोमर को निर्माण में हो रही देरी से लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। लोगों ने बताया लंबे समय से क्षेत्र में नाला निर्माण व सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन कार्य की धीमी गति के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं निर्माण के दौरान पाइपलाइन टूट जाने से कई बार क्षेत्र में जल भराव की स्थिति भी हो गई है। इस पर रालोद नेता एवं अध्यक्ष, प्रतिनिधि ने कार्य को समय पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं हर दूसरे दिन कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। इस अवसर पर साधुराम जिंदल, डा.अनिल जैन, विजय चौधरी, धर्मपाल सिंह, राकेश गुप्ता, विकास जि...