मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा के सदस्यों ने शुक्रवार को लोधीपुर राजपूत के सामने घांटी की आतंकवादी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। आतंकवादियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की। मोमबत्ती जलाया और दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अमरजीत चीमा, अभिषेक मिश्रा, आदित्य सिंह, शिवम बघेल, विवेक, राघिब, हर्ष, जुवेर, आघीव, सारिक, उवेद चौधरी, फरहान, नमन, समीर, अमन, विपिन, तजीमुल, तालिब चौधरी, अल्फेज़ चौधरी, नजारूल चौधरी, मुंतजीर चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...