शामली, जून 6 -- गुरुवार को शहर के राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यता प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि अजीत राठी ने विचार रखते हुए घोषणा की कि शीघ्र ही सदस्यता भ्रमण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संगठन की सदस्यता बढ़ाएंगे। गुरुवार को उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन ने कहा कि संगठन का विस्तार तभी संभव है जब युवा वर्ग की भागीदारी सक्रिय रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरे जोश और समर्पण से अभियान में जुटें और प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 सक्रिय युवा सदस्य बनाएं। जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद ...