मथुरा, नवम्बर 8 -- राष्ट्रीय लोकदल ने शनिवार केा कस्बे के डाक बंगला पर बैठक की। इसमें 16 नवंबर को कोसीकलां मंडी में होने वाली रैली की सफलता के लिए चर्चा हुई। रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर, पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष जयवीर सिंह का कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। ठाकुर तेजपाल सिंह ने सभी से भारी संख्या में कोसीकलां की रैली को सफल बनाने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि छाता में जनता बदलाव के लिए अब करवट बदलने वाली है। 10 वर्ष से जनता तंग है। कुमरचंद्र रावत ने कहा कि जयंत चौधरी जब मथुरा आए थे, तभी इशारा कर गए थे कि 2027 का चुनाव छाता विधानसभा से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि कोटवन बॉर्डर से कोसीकलां तक कार्यकर्ताओं की लाइन लग जाएगी। जिलाध्यक्ष राजप...