नोएडा, मई 18 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय लोकदल की स्थिति को मजबूत करने के लिए 25 मई से सदस्यता अभियान की शुरूआत की जाएगी। यह निर्णय रविवार को सेक्टर चाई-तीन स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में लिया गया। जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ने बताया कि सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार एवं राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोकचंद त्यागी होंगे। जिले के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का उद्देश्य होगा कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर मजबूत किया जाए। शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीम गठित की जाएगी। इस मौके पर प्रोफेशनल मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विशाल नागर, मनवीर भाटी, प्रियंका अत्रि, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र पूनि...