सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। अलाउद्दीनपुर गांव में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगपाल दास का अचानक तबीयत खराब होने से सोमवार को 60 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सांसद, विधायक, व गणमान्य लोगों ने उनके गांव पहुंचकर चौधरी जगपाल दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. चौधरी रामचरण दास के चार पुत्रों मे चौधरी जगपाल दास तीसरे नंबर के थे। सोमवार को अचानक जगपाल दास की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें आनन फानन में मेडीग्राम में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके गांव अलाउद्दीनपुर मे पहुंचकर सांसद विधायकों व क्षेत्र के लोगों ने चौधरी जगपाल दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाम को गांव मे उनका अंतिम संस्कार किया गया। चौधरी जगपाल दास के दो बेटे ...