मऊ, सितम्बर 21 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोंठा बाईपास फोरलेन पर फरसरा बुजुर्ग गांव मोड़ के पास शनिवार की शाम पूर्व रंजिश को लेकर किसान को गोली मारने के मामले में पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी रात पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश डाली, लेकिन सफलता नही मिली। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरसरा बुजुर्ग गांव निवासी 45 वर्षीय किसान संजय यादव शनिवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे घर से सामान लेने के लिए सड़क की तरफ आए हुए थे। गोंठा सुदामापुरी स्थित शैलेश यादव के किराना की दुकान से सामान लेकर वापस लौटते समय पुरानी रंजिश ...