सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- रायुमो ने मुख्यमंत्री को दिया बधाई रायुमो ने मुख्यमंत्री को दिया बधाई सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय युवा उत्थान मोर्चा की एक बैठक संस्थापक अध्यक्ष रामजतन कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युवा आयोग गठन की मंजूरी देने के लिए बधाई दी गई। पार्टी 10 वर्षों से युवाओं के विकास के लिए युवा आयोग की गठन के लिए संघर्ष कर रही थी। साथ ही युवाओं की हिस्सेदारी के लिए सरकार से मांग कर रही थी। गठन से युवा वर्ग के विकास के लिए कार्य होगा। युवा के विकास के लिए मुख्यमंत्री ध्यान दिए है। इसके लिए उन्हें साधुवाद दिया गया। इस अवसर पर विकास महतो, अजय मंडल, विजय सिंह, राजू सिंह, राजवंशी कुमार, नंदकिशोर, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...