मथुरा, जनवरी 21 -- राया। जनकल्याण सेवा समिति द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 23 जनवरी को किया जायेगा। इसमें 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। संस्था के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि बसंत पंचमी को सामूहिक विवाह सम्मेलन गोपालबाग में आयोजित किया जायेगा। समारोह में गरीब, निर्धन कन्याओं की शादी के लिए अलग-अलग मंडप तैयार करवाए गए हैं। इनमे सभी वर बधू के जोड़े सामुहिक रूप से एक साथ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेंगे। समिति द्वारा वर-वधू के लिए घरेलू सामान के अलावा बेड, अलमारी, कपड़े आदि समान समिति द्वारा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...