रिषिकेष, फरवरी 21 -- रायवाला स्थित प्रतीतनगर ग्रामसभा से कीमती साइकिल चोरी हो गई। घर से साइकिल गायब होने पर पीड़ित ने आसपास में तलाश की, लेकिन साइकिल का कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक तनिष्क गिरि निवासी प्रतीतनगर ने तहरीर दी। बताया कि 14 जनवरी की रात अज्ञात ने उनके घर से स्पोर्ट्स साइकिल चोरी कर ली, जिसकी कीमत 34 हजार रुपये है। तनिष्क ने बताया कि वह इस साइकिल से राष्ट्रीय स्तर के खेल में प्रतिभाग करने की तैयारी कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...