रिषिकेष, अगस्त 21 -- रायवाला में ऊर्जा निगम 33केवी की लाइन की मरम्मत कार्य शुक्रवार को करने जा रहा है, जिससे चार गांवों में विद्युत आपूर्ति छह घंटे के लिए बाधित की जाएगी। इस मरम्मत कार्य के बाद निगम ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने का दावा किया है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद के मुताबिक रायवाला में 33केवी विद्युत लाइन में हरिद्वार फीडर के बीच कवर्ड कंडक्टर डाला जाना है, जिसके चलते यह शटडाउन किया जा रहा है। यह कवर्ड कंडक्टर डलने के बाद रायवाला अंतर्गत खांड गांव, प्रतीतनगर, गौहरीमाफी और रायवाला गांव में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता प्राप्त होगी। शटडाउन के चलते इन गांवों में सुबह 10 से शाम चार बजे तक सप्लाई को बंद रखा जाएगा। इससे पहले भी कवर्ड कंडक्टर डालने का यह कार्य पूरा हो...