सोनभद्र, नवम्बर 23 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत के भरत नगर मे आयोजित सात दिवसीय रायल स्टार कप क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल रॉयल राजपूत ने लायंस क्रिकेट क्लब को शिकस्त दे खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पीसी पटेल कम्पनी के प्रबंधक विश्वजीत सिंह,विशिष्ट अतिथि अनपरा कोतवाल बृजेश सिंह, प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष दीपक सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कर किया l टॉस जीतकर रायल राजपूत की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। लायंस की टीम 12 ओवर मे 51 रन ही बना पाई। जबाब मे खेलने उत्तरी रायल राजपूत की टीम ने बल्लेबाज आलोक सिंह के 19 बॉल पर 24 रन और अंकित के 18 बॉल में 20 रन से जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ़ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट अंकित सिंह रहे । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उप विजेता को शील्ड व कप ...