बगहा, सितम्बर 29 -- चौतरवा। थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा पंचायत में शनिवार की रात्रि हुई आग लगी की घटना में तीन घर सहित लाखों की संपत्ति जल का खाक हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत के सरपंच मोहम्मद शरीफ ने बताया कि बिजली के सार्क सर्किट के कारण हुई आगलगी की घटना में गुलटेन अंसारी, कुर्बान अंसारी व बागड़ देवान का घर सहित घर में रखे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय में आगलगी की घटना होने के कारण घर से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। किसी तरह पीड़ित परिवार के लोग जान बचाकर निकालने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग लगी की घटना पर काबू पाया जा सका। जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई नहीं तो आग दर्जनों घरों को अपने चपेट में ले लेती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...