रायबरेली, अप्रैल 30 -- महराजगंज संवाददाता। कस्बे के उपडाकघर में 20 दिनों से सर्वर पूरी तरीके से ठप पड़ा है। मंगलवार को पोस्ट ऑफिस के सामने अभिकर्ताओं व खाताधारकों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। अभिकर्ताओं ने कहा उनके द्वारा जमा कराए गए पैसे का भुगतान न होने से जहां पोस्ट ऑफिस की छवि खराब हो रही है वहीं जरूरतमंद जिन्हें बीमारी या विवाह या जमीन खरीदने के लिए पैसे की जरूरत है वह नहीं मिल पा रहा है। बीते 10 अप्रैल से कामकाज पूरी तरह ठप है। सर्वर ठप होने से लेनदेन सहित अन्य आनलाइन सेवाएं पूरी तरह बंद है। करीब 20 दिनों से सर्वर की समस्या के चलते जहां प्रतिदिन लाखों का लेनदेन प्रभावित हो रहा है। अभिकर्ता नारायण बक्श सिंह, शोभा श्रीवास्तव, सन्नो देवी, रामजी, सन्नो देवी सहित एक दर्जन खाताधारको ने जमकर नारेबाजी की। पोस्ट मास्टर रजनीश ने बताया विभागीय ...