रायबरेली, नवम्बर 8 -- सरेनी संवाददाता। शुक्रवार को स्थानीय शहीद जूनियर हाई स्कूल परिसर में स्वर्गीय सुरेश बहादुर सिंह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समाजसेवी योगेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पूर्व शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई व स्वर्गीय सुरेश बहादुर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह रहे। उद्घाटन मैच डोकरई व जगतपुर टीमों के मध्य खेला गया। इसमें जगतपुर विजेता बनी। इसी तरह दूसरा मैच लखनऊ व पूरे मदारी के बीच खेला गया इसमें लखनऊ की टीम ने विजय हासिल किया। भूप गंज व रौतापुर के मध्य खेले गए मैच में भूपगंज ने विजय हासिल की। क्वार्टर फाइनल मैच बीबीडी यूनिवर्सिटी लखनऊ व प्रयागर...