रायबरेली, नवम्बर 8 -- रायबरेली। ड्रग इंस्पेक्टर ने तीन दवा कंपनियों के विरुद्ध मुकदमा न्यायालय में किया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर में हिमाचल प्रदेश की दवा कंपनी पार्क फार्मास्यूटिकल और हरिद्वार की दवा कंपनी मैक्सीमेड पर अपर मुख्य नायक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में मुकदमा किया है। हिमाचल प्रदेश की कंपनी में बनी क्लेव पार्क एलबी-525 और हरिद्वार में बनी एम एन क्लेव - 675 दवा खाना जांच में फेल आया है। इसमें एक दवा का नमूना शहर व दूसरी दवा का नमूना लालगंज के मेडिकल स्टोर से लिया गया था। किसके साथी से सिफेकजी-200 का नमूना फेल होने पर गुजरात की दवा कंपनी क्रश फार्मा के खिलाफ भी मुकदमा किया है। तीनों के विरुद्ध अब न्यायालय में मुकदमा चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...