रायबरेली, अप्रैल 19 -- हरचंदपुर, संवाददाता। क्षेत्र के टेरा बरोला गांव में सूफी संत हजरत इब्राहिम शाह उर्फ हाजी बाबा रहमतुल्लाह अलैह उर्फ हाजी बाबा की दरगाह पर आयोजित दो दिवसीय सालाना उर्स शानो-शौकत के साथ मनाया गया। जायरीनों ने अकीदत के साथ बाबा की दरगाह पर हाजिरी लगाई। अमन चैन की दुआ मांगी। अंतर्राष्ट्रीय कौव्वल रईस अनीस साबरी मुम्बई एवं दिल्ली के सावेज साबरी के बीच जवाबी कौव्वाली का मुकाबला हुआ। उर्स में आये अतिथि पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने गजल नवीस खुमार बाराबंकवी की इन पंक्तियों के माध्यम से सभी उर्स की दिली मुबारकबाद दी-वही दिन याद आने लगे हैं, जिन्हें भूलने में जमाने लगे हैं, सुना है हमें वह बुलाने लगे हैं, तो क्या हम उन्हें फिर से याद आने लगे हैं। उन्होंने महफिल में शेर पढ़ा- जख्में तन्हाई में खुशबुएं हिना किसकी थी, साया दीवा...