कानपुर, दिसम्बर 17 -- मिलेनियम वॉलीबाल क्लब की ओर से राज्य व जनपद स्तरीय पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। रायबरेली को हराकर लखनऊ ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। बुधवार को दबौली स्थित दुर्गा मंदिर पार्क में पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में रायबरेली की टीम ने कानपुर नगर को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ की टीम ने इटावा को 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल मैच में लखनऊ की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रायबरेली को 3-0 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीता। प्रतियोगिता के समापन पर कोपोस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर व मनोज सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के संस्थापक पुष्पेंद्र यादव, प्रियमेंद्र पाल, प्रदीप यादव, ...