रायबरेली, अप्रैल 30 -- रायबरेली,संवाददाता। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किशोर के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर गांव के ही रहने वाले एक युवक पर अपहरण किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। ऊंचाहार कोतवाली के पूरे लोधन हरबंधनपुर मजरे जब्बीपुर गांव के रहने वाले आशीष कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार को उसके 15 वर्षीय भतीजे बृजेश को गांव के ही रहने वाले युवकों ने बहाने से फोन करके बुलाया। इसके बाद उसे बाइक में बैठा लिया। आरोप है कि अपहरण के बहाने किशोर को बाइक से ले जा रहे थे कि इसी बीच परिजनों को जानकारी होने पर उसे अपहरण होने से बचा लिया। पीड़ित की ओर से दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शु...