रायबरेली, जून 21 -- लालगंज संवाददाता। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) में कार्यरत एक निजी कंपनी के मालिक पर तीन लाख रुपये न लौटाने का आरोप लगाया है। पीड़ित देवेंद्र कुमार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर एक कंपनी के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि उसका कंपनी पर छह लाख रुपये बकाया था। कंपनी मालिक ने केवल तीन लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि शेष रकम अभी तक नहीं दी गई। पीड़ित देवेंद्र के अनुसार उक्त लोगों के द्वारा उसे दो चेक दिए थे। एक चेक की धनराशि मिल गई है, लेकिन दूसरे चेक से भुगतान नहीं हो सका। पैसे की वापसी न होने से वह बेहद मानसिक तनाव में है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...