बगहा, सितम्बर 8 -- बेतिया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के लॉज के समीप पिछले दिनों रायफल व पिस्टल लहराने मामले में कार्रवाई की है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मामले में मझौलिया के चैला भार निवासी शशिकांत को गिरफ्तार किया गया है। शशिकांत की गिरफ्तारी रामनगर से की गई। पुलिस ने रायफल व पिस्टल को भी जब्त कर लिया है। मुफस्सिल थाना में महना गनी वार्ड 10 निवासी राजेंद्र महतो की पत्नी जयमती देवी ने केस दर्ज करायी थी। एसडीपीओ ने बताया कि छह सितंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक व्यक्ति रायफल और एक व्यक्ति पिस्टल लिए हुए दिख रहा था। जांच में पाया गया किया वीडियो महना गनी पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...