देहरादून, मई 19 -- फोटो देहरादून। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तहत यूथ रेडक्रास कमेटी की ओर से रायपुर स्थित विकसित जीवन सामाजिक संस्था के कार्यालय में रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने 28 यूनिट रक्त एकत्र किया। यूथ रेडक्रास के अनिल वर्मा को विकसित जीवन -रक्त भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. एमएस अंसारी, कल्पना बिष्ट, मोहन सिंह खत्री, विकास कुमार एवं मेजर प्रेमलता वर्मा को विकसित जीवन सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि रेडकॉस सोसायटी के जिला चैयरमेन डॉ. एमएस अंसारी, संयोजक डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि रक्तदान सबसे पुण्य का कार्य है। यह सबसे बड़ा दान है। इस दौरान ब्लड बैंक समन्वयक मोहित चावला, संस्था के निदेशक आकाश थॉमस, केंद्र प्रभारी नवीन सहोत्रा, डॉ. अपूर्वा भट्टाचार्जी, बि...