कौशाम्बी, मई 22 -- सरसवां ब्लॉक के रायपुर ग्राम प्रधान अनूप कुमार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में मनमानी की जा रही है। चिह्नित स्थल पर केंद्र का निर्माण न कराकर अन्यत्र कराया जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान को 95जी का नोटिस जारी किया है। सरसवां ब्लॉक रायपुर गांव में नए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए स्थान का चयन हो चुका है। बावजूद इसके ग्राम प्रधान द्वारा चिह्नित स्थान पर केंद्र का निर्माण न कराते हुए अन्यत्र कराया जा रहा है। मामले में सचिव ने ग्राम प्रधान का विरोध किया पर वह नहीं मान रहे। इस पर सचिव ने इसकी सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह को दी। डीपीआरओ ने भी ग्राम प्रधान को निर्धारित स्थान पर ही निर्माण कराने का निर्देश दिया। बावजूद इसके ग्राम प्रधान ने आंग...