देहरादून, मार्च 12 -- डीएफओ मसूरी अमित कंवर के निर्देश पर बुधवार को रायपुर रेंज में मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि अभियान के तहत हर्रावाला, सुंदरवाला, द्रोण वाटिका और मालदेवता घराट के आसपास बंदर पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जिन्होंने अभी तक 70 बंदर पकड़े हैं। जिन्हें रेस्क्यू सेन्टर चिड़ियापुर हरिद्वार भेज दिया गया है l रेंजर नेगी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। इन इलाकों में बंदरों को काफी आतंक है और लोग काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...