जमुई, जून 28 -- खैरा। निज संवाददाता रायपुरा पंचायत के हड़ियाडीह बथान टोला में भव्य अखंड रामधुन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के भक्त और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह धार्मिक आयोजन आस्था और भक्ति का संगम बना, जहां रायपुरा पंचायत के आधे दर्जन से अधिक कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। अपनी मधुर भजनों से पूरे वातावरण को राम मय कर दिया। इस पुनीत कार्य में गांव के ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया, जिनमें मुख्य यजमान के रूप में ललित शर्मा, भेलू यादव, वासो यादव, रामदेव यादव और नवल मिस्त्री शामिल थे। इन सभी यजमानों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आचार्य ललन पांडे थे, जिन्होंने रामधुन के महत्व पर प्रकाश डाला। आचार्य पांडे ने बताया कि अखंड रामधुन का आयोजन करने से लोगों को मानसिक शांति मिलती है। ...