विकासनगर, अक्टूबर 3 -- बोक्सा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज शीशमबाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंडर-19 में रायपुर, अंडर-14 में चकराता और अंडर-17 वर्ग में डोईवाला विजेता रहा। प्रतियोगिता में छह विकासखंडों सहित दो नगरीय टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य बीएस राणा ने कहा कि छात्र-छात्राएं खेलों से भी अपना भविष्य तराश सकते हैं। वर्तमान में केंद्र एवं राज्य द्वारा खेलों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रहीं है। जिससे कि देश में उत्कृष्ट खिलाडियों का निर्माण हो सके। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला सीनियर बालक अंडर-19 वर्ग में चकराता और रायपुर के बीच खेला गया। जिसमें रायपुर ब्लॉक ने जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला रायपुर और डोईवाला के बीच खेला गया। जिसमें रायपुर विजेता रहा। प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्...