शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- रायन इंटरनेशनल स्कूल शाहजहांपुर में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय और अनुशासित वातावरण में मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल जेएस जगलान ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान कराया। एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विद्यार्थियों ने प्रार्थना, देशभक्ति गीत, नृत्य और स्वागत भाषण प्रस्तुत किए। अतिथि ने पौधारोपण किया और एनसीसी कैडेट्स को 'ए' सर्टिफिकेट प्रदान किए। प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...