चम्पावत, मई 7 -- लोहाघाट। रायनगर चौड़ी, डैसली में दिनदहाड़े गुलदार दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इसको लेकर प्रधान प्रशासक ने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन दिया। डीएम ने इस संबंध में डीएफओ कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने डैसली, रायनगर चौड़ी के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में दो ट्रैप कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों की मदद से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। जिससे कि सही स्थान पर पिंजरा लगाया जा सके। वन दरोगा नंदा बल्लभ भट्ट और वन बीट अधिकारी रोहित मेहता ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...