गुमला, अक्टूबर 6 -- रायडीह प्रतिनिधि रायडीह थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे -43 पर पावर हाउस के समीप पारासीमा मार्ग महदनिया टोंगरी के पास सोमवार संध्या करीब 5.15 बजे सवारी वाहन पलट गया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सिकोई निवासी जलेश्वर साहु अपने वाहन से सप्ताहिक बाजार सोमवार को नवागढ़ पतराटोली से मांझाटोली भाया, पारासीमा, तुंजटोली होते हुए सिकोई जा रहे थे। घटना के समय वाहन में सवार लोग नवागढ़ पतराटोली से सवार हुए थे। इस दुर्घटना में आरती केरकेट्टा (15 वर्ष) का पैर टूट गया, प्रिति एक्का (14 वर्ष) के सिर में गहरा जख्म लगा,जबकि अन्य को हल्की चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों और रायडीह पुलिस के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह भेजा गया। पुलिस ने सवारी वाहन को जप्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...