गुमला, जुलाई 14 -- रायडीह। कांसीर करमटोली-गुमला मार्ग पर स्थित बांसडीह के समीप रविवार की अहले सुबह रायडीह पुलिस ने एक सूमो गोल्ड वाहन में अवैध रूप से ले जाए जा रहे गोवंशीय पशुओं को जब्त किया। रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मार्ग से एक सूमो गोल्ड वाहन में मवेशी लादकर गुमला की ओर भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाका बंदी की और संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया।पुलिस को देखते ही वाहन चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए। वाहन से चार गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित बरामद किया गया।पुलिस ने वाहन को जब्त कर रायडीह थाना लाया और गोवंश तस्करी से संबंधित मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...