गुमला, अप्रैल 30 -- रायडीह। प्रखंड परिसर में बुधवार को ब्लड बैंक गुमला की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रशासन की अगुवाई में आयोजित इस शिविर में रायडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों के युवाओं एवं सरकारी कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।मौके पर बीडीओ प्रधान हांसदक ने कहा कि रक्तदान महादान है। युवाओं को इस पुनीत कार्य में आगे आकर भाग लेना चाहिए। क्योंकि एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचा सकता है। शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक गुमला के राकेश कुमार, बीपीएम विक्की केशरी, रविशंकर मिश्रा,उर्मिला सिंह, सुमन कुजूर, विक्की कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...