गुमला, मार्च 17 -- रायडीह प्रतिनिधि रमजान के पवित्र माह में गंगा-जमुनी तहजीब और नवागढ़ बखरी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेता सह समाजसेवी विनय कुमार लाल ने नवागढ़ पतराटोली जामा मस्जिद में रविवार को इफ्तार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने रोजेदारों को अपने हाथों से भोजन परोसा और उन्हें रमजान की शुभकामनाएं और ईद की अग्रिम बधाइयां दीं। नवागढ़ पतराटोली बखरी में हर वर्ष रमजान के दौरान सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए एक साथ भोजन कर सौहार्द की मिसाल पेश करते हैं।इफ्तार के दौरान भाजपा नेता लाल ने मस्जिद के इमाम हाफिज व कारी अनवर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं अंजुमन कमेटी के सदर हाफिज जहिरउद्दीन हबीबी, सेक्रेट्री तस्लीम खान, गुलाम सरवर और अशरफ राय लालो ने भाजपा नेता का पगड...