गुमला, दिसम्बर 20 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिले के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उपर खंटगा ढलान पर शुक्रवार देर शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कोबी टोली निवासी 45 वर्षीय कृष्णा उरांव की मौत हो गई,जबकि ऑटो में सवार करीब छह लोग लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कृष्णा उरांव शुक्रवार को कांसीर बाजार आया हुआ था। देर शाम वह ऑटो से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान ढलान पर ऑटो चालक संतुलन खो बैठा ,जिससे ऑटो पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और सभी को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद कृष्णा उरांव को मृत घोषित कर दिया,जबकि अन्य घायलों का इलाज किया गया। शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ...