गुमला, अगस्त 11 -- रायडीह, प्रतिनिधि। नेशनल हाईवे 43 के शंखमोड़-मांझाटोली-जशपुर मार्ग पर बना बड़ा गड्ढा राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित इस मार्ग से रोजाना भारी और छोटे वाहन गुजरते हैं। बरसात के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है और गड्ढे में पानी भरने से बाइक सवार व छोटे वाहन चालक धड़ाम-धड़ाम गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसों को देखते हुए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को गड्ढे के दोनों ओर लगाकर खतरे का संकेत दिया गया है। इसके बावजूद अनजान राहगीर यहां दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शंखमोड़-जशपुर मार्ग पर तीखा मोड़ होने से बड़े वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।लोगों का आरोप है कि नेशनल हाईवे प्राधिकरण इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा और लापरवाही बरत...