गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला। मानव कल्याण में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की भूमिका को दर्शाती भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस गुरुवार को रायडीह के पीएम श्री प्लस टू हाईस्कूल पहुंची। यह प्रदर्शनी जिला प्रशासन के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय कोलकाता और झारखंड विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार परिषद् रांची के सहयोग से आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अंतरिक्ष से जुड़े मॉडलों को देखा और उनके कार्यप्रणाली को समझा। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार और बीपीओ अभिजीत ने बताया कि बच्चों ने पूरे उत्साह से मॉडल देखकर वैज्ञानिक जिज्ञासा दिखाई। वहीं डीईओ कविता खलखो ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार की भावना विकसित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...