गुमला, अप्रैल 17 -- रायडीह, प्रतिनिधि । रायडीह थाना क्षेत्र के जमगई झटनीटोली जंगल की पगडंडी में मंगलवार शाम को रायडीह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान जमगई करमटोली निवासी शिवशंकर सिंह उर्फ कुलचु के रूप में हुई है।पत्नी ने बताया कि दो दिन पूर्व वह पास के गांव में शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकला था। उन्हें यकीन था कि वह शादी में गया है,लेकिन शव की सूचना मिलने पर जब उन्होंने देखा,तो वह उनके पति का ही निकला।परिजनों के अनुसार शिवशंकर नशे का आदी था और अक्सर एक-दो दिन से लेकर सप्ताह भर तक घर से बाहर रहता था। कयास लगाये जा रहे है कि अत्यधिक नशा करने के कारण उसकी मौत हुई। शव से बदबू आ रही थी और वह फूला हुआ था। जिससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उसकी मौत दो-तीन दिन पहले हुई होगी। थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्ट...