गुमला, दिसम्बर 11 -- रायडीह। नवागढ़ पंचायत के खीराखांड में पेयजल संकट गंभीर होता जा रहा है। गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य हिमांशु गुप्ता गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो चापानल और दो जलमीनार होने के बावजूद दोनों चापानल पिछले एक वर्ष से खराब पड़े हैं। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए कुओं पर निर्भर होना पड़ रहा है।गांव के आंगनवाड़ी केंद्र और नव प्राथमिक विद्यालय में भी पानी की भारी किल्लत है, जिसके कारण बच्चों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि उन्होंने पहले भी रायडीह बीडीओ को समस्या की जानकारी दी थी,परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों को पुनः अवगत कराकर शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...