सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- भनवापुर। ब्लॉक क्षेत्र के गोपिया गांव में चल रहे 10 दिवसीय श्रीरामलीला कार्यक्रम का गुरुवार की रात समापन हो गया। कलाकारों ने मंच पर मेघनाथ, कुंभकर्ण और रावण वध का दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। राम- रावण युद्ध के मंचन में दिखाया गया कि भीषण संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम ने श्रीराम ने कुंभकर्ण व मेघनाथ का वध कर दिया। इसके बाद रावण और श्रीराम के बीच निर्णायक युद्ध में श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म की विजय और अधर्म के अंत का संदेश दिया। युद्ध के बाद श्रीराम अयोध्या लौटे और वहां उनका धूमधाम से राज्याभिषेक किया गया। राज्याभिषेक का दृश्य देख श्रद्धालु भाव- विभोर हो उठे। इस दौरान सुशील पांडेय, मनीष पांडेय, रोहित, पिंटू, लवकुश यादव, शिवकुमार, कल्लू आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...