संभल, नवम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के ग्राम भुलावई में चल रही रामलीला में गुरुवार की रात शिव मंदिर प्रांगण में राम-हनुमान मिलन तथा राम-सुग्रीव मित्रता प्रसंग का भावनात्मक मंचन किया गया। मंचन देख श्रद्धालु "जय श्री राम" के नारों से गूंज उठे। रामलीला के कलाकारों ने कथा का जीवंत चित्रण करते हुए बताया कि जब प्रभु श्रीराम शबरी के आश्रम में विराजमान थे, तब शबरी ने उन्हें ऋषिमुख पर्वत जाने और वानरराज सुग्रीव से मिलने की सलाह दी। वहां सुग्रीव ने हनुमान को प्रभु श्रीराम के पास भेजा। हनुमान ब्राह्मण वेश में प्रभु से मिले और संवाद के बाद प्रभु श्रीराम को पहचानकर उनके चरणों में गिर पड़े। प्रभु श्रीराम ने हनुमान को गले लगाते हुए कहा कि बातें मत बनाओ हनुमान, मेरे गले लगो। इस भावपूर्ण दृश्य ने दर्शकों को भक्ति रस में डुबो दिया। इसके बाद राम-सुग्रीव मित्रता ...