चम्पावत, सितम्बर 29 -- टनकपुर। टनकपुर के गांधी मैदान और ज्ञानखेड़ा में रामलीला मंचन जारी है। गांधी मैदान में सीता हरण, रावण-जटायु युद्ध और हनुमान-राम मिलन का मंचन किया। यहां रामलीला कमेटी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, कल्पना आर्य, मयंक पंत, हरीश भट्ट, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता आदि मौजूद रहे। उधर ज्ञान खेड़ा में उत्तरांचल रामलीला समिति अध्यक्ष अंबादत पंत के निर्देशन में चल रही रामलीला में दशरथ मरण, भरत-राम मिलन की लीला का मंचन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...