कन्नौज, दिसम्बर 27 -- छिबरामऊ। सौरिख क्षेत्र के डिगरी खडिऩी गांव स्थित गमादेवी मंंदिर में चल रही श्रीराम कथा एवं दुर्लभ सत्संग के दौरान कथा व्यास पं.नंदकिशोर महाराजजी ने राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है। उनके स्मरण करने मात्र से ही भक्त भव्य सागर से पार हो जाता है। कार्यक्रम के आयोजक दिनेश सिंह बैस, बबलू एडवोकेट ने आरती कर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान पूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह बैस, सेवानिवृत दारोगा रामेंद्र सिंह बैस, पूर्व प्रधान नरेश सिंह बैस, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मगन सिंह बैस, रामपाल सिंह, उमेश सिंह, आलोक सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...