झांसी, नवम्बर 11 -- कस्बा के प्रतिष्ठित विद्यालय खेर इंटर कॉलेज के संस्थापक व गरौठा क्षेत्र के पहले विधायक पं राम सहाय शर्मा की 120वीं जयंती विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई। स्टॉफ ने उनकी प्रतिमा का अभिषेक किया गया। आचार्य राम प्रकाश पचौरी ने पूजन कराया। पुरातन छात्र सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। जिसमे विद्यालय के बड़े-बड़े पदों पर अधिकारी रहे लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। प्रथम सत्र में एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल, पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र कुमार व्यास, पूर्व आई ए एस डॉ विजय निरंजन ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि यह विद्यालय तपोभूमि है। इसके उत्थान के लिए जो भी आप सहायता चाहेंगे हम सभी देंगे। समापन सत्र के अतिथि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त हरगोविंद कुशवाहा एवं विधायक जवाहरलाल राजपूत, कृष्णचन्द्र अरजरिया, सुरेश...