अयोध्या, नवम्बर 28 -- रुदौली। राम विवाह महोत्सव का आयोजन रुदौली क्षेत्र के ऐहार गांव में तीन दिसंबर को संपन्न होगा। राम विवाह महोत्सव का शुभारंभ रामचरितमानस पाठ के साथ एक दिसंबर को शुरू होगा। समिति के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया राम विवाह महोत्सव की सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। महोत्सव में सभी लोगों को आमंत्रित किया जा चुका है। राम विवाह महोत्सव के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। तीन दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे बजे खांडसा क्षेत्र के बेहटा गांव से राम बारात निकलकर ऐहार गांव में भ्रमण करती हुई मेला स्थल पर पहुंचेगी,। यहां भव्य राम विवाह महोत्सव का आयोजन का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...