सीवान, नवम्बर 17 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के महुअल महाल गांव में चल रहे सात दिवसीय पंचकुंडात्मक श्री मारुति महायज्ञ के पांचवें दिन शनिवार की रात श्रद्धा, उत्साह और आध्यात्मिक उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला। गुजरात के भावनगर से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक शास्त्री संजय दास ने अपने मधुर और प्रेरणादायी कंठ से राम विवाह प्रसंग की विस्तृत एवं भावपूर्ण व्याख्या प्रस्तुत की। उनकी कथा शैली, भावनाओं से परिपूर्ण वर्णन और भक्ति से ओत-प्रोत वातावरण ने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया। शास्त्री संजय दास ने जनकपुर में राजा जनक द्वारा आयोजित स्वयंवर, धनुष तोड़ने के प्रसंग और उसके बाद हुए राम सीता विवाह का इतना सजीव चित्रण किया कि पंडाल में बैठे लोग साक्षात उस दिव्य घटना का साक्षात्कार करने लगे। उन्होंने बताया कि राम विवाह केवल दो व्यक्तियों का मिल...