बागपत, अक्टूबर 2 -- गुरुवार को कस्बे में विजयदशमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम श्रीराम की विजय यात्रा निकाली गई और कड़ी सुरक्षा के बीच लंकापति रावण के 52 फुट ऊंचे पुतले का भव्य दहन किया गया। यात्रा का शुभारंभ शाम 4 बजे सीताराम मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद यह यात्रा मुख्य बाजार, छोटा बाजार, पांडव पुलिया मार्ग और काठा मार्ग से होते हुए निकली। यात्रा में बैंड-बाजों की धूम, पुरुषोत्तम श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमानजी की वानर सेना और कई मनमोहक झांकियां शामिल रहीं। करीब दो घंटे के भ्रमण के बाद यात्रा रामलीला मैदान पहुंची। वहां पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्रीराम और रावण की सेनाओं के बीच युद्ध का मंचन किया गया। आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया, जिसे देखने के लिए ह...