मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- जानसठ। कस्बे की प्राचीन रामलीला में शनिवार की रात मंथरा कैकई संवाद, कैकई दशरथ संवाद, लीला का सुंदर मंचन दिखाया गया। रविवार की दोपहर वनवास यात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम, लक्ष्मण और सीता के साथ नगर वासियों ने यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ कमाया। शनिवार की रात्रि जानसठ में ऐतिहासिक श्री प्राचीन रामलीला में कैकई के वरदान मांगने की लीला का आयोजन हुआ, जिसमें राम कौशिल्या संवाद, दशरथ कैकई संवाद और राम वन गमन दर्शाया गया। दर्शक भाव विभोर हो उठे। रविवार की दोपहर प्राचीन रामलीला भवन से श्री राम लक्ष्मण सीता सहित वनवास यात्रा प्रारंभ करते हैं। वनवास यात्रा की जानकारी देते हुए ठाकुर प्रदीप राणा ने बताया कि कस्बे में वनवास यात्रा की शुरुआत प्राचीन रामलीला भवन से होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महादेव मंदिर स्थित ताल...